दुकान के पास टॉयलेट करने का मना करने पर 3 युवकों ने मिलकर एक वृद्ध की हत्या कर डाली

दुकान के पास टॉयलेट करने का मना करने पर 3 युवकों ने मिलकर एक वृद्ध की हत्या कर डाली

कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में हाल ही में हुई वृद्ध दुकानदार की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. वृद्ध की हत्या किसी रंजिशवश नहीं की गई थी बल्कि उसे महज इसलिये मार दिया गया था कि उसने अपनी दुकान के पास कुछ युवकों को टॉयलेट करने से मना दिया था. बस इसी बात से गुस्साये युवकों ने उसी वक्त सरिये और पत्थर से सिर फोडक़र उसे मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये फुटेज से इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर केसर सिंह शेखावत ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुये बताया कि सप्ताहभर पहले 4 जुलाई को छावनी रामचंद्रपुरा इलाके में सरिये और पत्थर से वारकर वृद्ध दुकानदार सुरेश धोबी की हत्या कर दी गई थी. अगले दिन सुबह उसका शव उसकी दुकान के पास पड़ा मिला था. सुरेश धोबी ड्राईक्लीन की दुकान थी. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करके मामले की जांच शुरू की.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी वारदात
जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हत्या के कारणों का खुलासा हुआ. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि तीनों युवकों ने सुरेश धोबी की हत्या की थी. वारदात की रात तीनों युवक उसकी दुकान के पास टायलेट करने जा रहे थे. इस पर सुरेश ने उनको ना सिर्फ टोका बल्कि जमकर भला-बुरा भी कहा था. इससे इन युवकों को गुस्सा आ गया. इस पर तीनों युवकों ने सरियों और पत्थरों से सिर कुचलकर सुरेश को वहीं पर मौत के घाट उतार दिया और बाद में फरार हो गये.
तीनों युवक कोटा के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं
वारदात के फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तीनों युवक कुलदीप मीणा, प्रदीप मीणा और राहुल मीणा हैं. इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है. ये तीनों आरोपी कोटा के अयाना, बूढ़ादित और झालावाड़ के रहने वाले हैं. वर्तमान में तीनों कोटा में अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |