
नहर में डूबने से स्कूल स्टूडेंट की मौत, शव मिला






खुलासा न्यूज बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में डूबने से मौत का सिलसिला अभी जारी है। लूणकरनसर में कंवरसेन लिफ्ट में गिरने से एक और स्कूल स्टूडेंट की मौत हो गई। वो महज सोलह साल का था।दरअसल, 16 साल का विनोद कंवरसेन लिफ्ट नहर में हाथ धोने गया, जहां उसका पैर फिसलने से नहर में जा गिरा। आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन पानी का बहाव तेज होने से युवक को बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर फोर्स टीम व स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार भाडेरा के चक 253 आर.डी निवासी विनोद शनिवार शाम को ढाणी से लघु शंका के लिए गया था। वापिस आते समय हाथ धोने के लिए नहर में उतर गया। वहां विनोद का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। तब छोटे भतीजे ने देख लिया उसने ढाणी जाकर बताया,ढाणी व आसपास से लोग दौडक़र आए तब तक विनोद पानी में बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, राकेशदास मूंड,राजू कायल मौके पर पहुंचे। टाइगर फोर्स टीम के गोताखोरो ने नहर में उतर कर लगभग तीन घंटे लगातार तलाश की गई।
500 दूर मिली बॉडी
पानी का बहाव तेज होने के कारण बॉडी लगभग 500 मीटर आगे मिली। पुलिस ने मृतक की बॉडी को लूणकरणसर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहां रविवार सुबह उसका
पोस्टमार्टम किया गया।
नहर के पास ही है ढाणी
विनोद के पिता चेतनराम की ढाणी नहर के पास ही है। जहां से आमतौर पर इस तरफ आते जाते रहते हैं। विनोद भी यहां पहले आता रहा है लेकिन शनिवार को नहर में गिर गया।


