बीकानेर में बाढ़ जैसे हालात, गंगाशहर में हालात बदतर, कलक्टरी, निगम सब डूबे

बीकानेर में बाढ़ जैसे हालात, गंगाशहर में हालात बदतर, कलक्टरी, निगम सब डूबे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । पुरानी गिन्नाणी सहित अनेक क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी पहुंच गया है गजनेर रोड जैसे हाइवे पर हर तरफ एक से डेढ़ फीट पानी है।
बीकानेर कलक्टर कार्यालय के साथ नगर निगम कार्यालय भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। नगर निगम के आगे एक बार फिर डेढ़ से दौ फीट पानी आ गया है। कलक्टरी से कीर्ति स्तम्भ तक इतना पानी एकत्र हो गया कि दुपहिया वाहन चालकों को किनारे खड़ा होना पड़ा। पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।उधर, गंगाशहर में चांदमल बाग सहित अनेक डूब के क्षेत्रों में पानी एकत्र हो गया है। यहां कई एरिया में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भीनासर, चौधरी कॉलोनी, मोहता सराय सहित अनेक एरिया में कच्चे मकान खतरे में है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |