
कांग्रेस सरकार गांव के विकास के लिए तत्परः बेनीवाल





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
खोडाला ग्राम पंचायत के नये भवन का उदघाटन ।
लूणकरणसर 9 जुलाई । राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने गांव व गरीब के उत्थान के लिए काम किया है और सदैव इस ओर तत्पर भी रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान की सोच रखते हैं और उसे धरातलीय स्तर पर लागू करने का काम करते है हमारे पंचायतीराज जनप्रतिनिधि। यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शनिवार को नवनिर्मित खोडाला ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने पूरे देश में मनरेगा जैसी योजना लागू की, जिसने शिक्षित व्यक्ति से लेकर ढाणी में बैठे खेतीहर श्रमिक तक को उसके गांव में ही रोजगार मुहैया करवाया। मनरेगा योजना गांव के विकास के लिए वरदान साबित हुई और न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के गांव की सूरत बदली।
बेनीवाल ने कहा कि खोड़ाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास को लेकर समय-समय पर काम करवाए गए हैं और आगामी समय में सरकार के स्तर पर इस कस्बे में सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्राम पंचायत का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा, ब्लॉक अध्यक्ष पद राम गोदारा ने कहा शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता बालिकाओं को शिक्षित करना बहुत जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो सके। इसके लिए जागरूक होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीब किसान और आम आदमी के आर्थिक उत्थान के लिए काम कर रही है। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों व अभिभावकों से जागरूकता दिखाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच भंवरीदेवी डूडी ने की कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा सभी आगंतुकों साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम मे लूणकरणसर उपखंड अधिकारी कार्यवाहक रामनाथ शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा केवीएसएस चेयरमैन लादूराम थालौड़ नायब तहसीलदार मदन सिंह जिला परिषद सदस्य पूनमचन्द ओझा सुरनाणा सरपंच भंवरलाल भुंवाल शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा महाजन सरपंच अजमल शेख गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास स्वामी बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी ढाणी पांडूसर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम भादू सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सारण नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ शेखसर बखूसर सरपंच प्रतिनिधि पन्नाराम मेघवाल भांडेरा सरपंच श्योपत सुथार उदाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल शीला मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट गोपल्याण सरपंच रामप्रताप जाखड़ बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष देवीगर गोस्वामी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भगवानाराम गोदारा पूर्व सरपंच सुरेंद्र सियाग मोहनलाल सियाग चेनाराम मेघवाल मांगीगर गुसाई ईमीचंद गोदारा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र मोची ओम आजाद किशनलाल घोड़ेला लूणाराम पूनिया पचायत समिति सदस्य मुरली जाखड़ कतरियासर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नरसीराम गोदारा सूई ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रामप्रताप सिहाग महेंद्र गोदारा श्रवण गोदारा उदाराम गिल्ला राजेंद्र नेहरा रामकुमार पारीक मांगीलाल नायक पूर्णाराम सिद्ध
सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे । खोडाला सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ डूडी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।


