
बीकानेर के निशानेबाजों में गोल्ड के निशाना लगाया






बीकानेर. हाल ही में जयपुर में आयोजित एकलव्य शूटिंग मेमोरियल चैंपियनशिप में विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया एकेडमी के डायरेक्टर एंड कोच विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में सब यूथ टीम केटेगरी में कमल सिंह खटोड़ 373/400 दिव्यांशु पंवार, 359/400राहुल सेन ने 356/400 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। इस चैंपियनशिप में देश भर से 1500 निशानेबाजों ने भाग लिया।


