
कॉलेज विद्यार्थियों के लिए आई बड़ी खबर, आवेदन की तिथि बढ़ी






बीकानेर. कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 16 जुलाई कर दी है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई थी। इस संबंध में कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक अकादमिक डॉ के एल सिराधना ने आदेश जारी किया है। तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सभी छात्रसंघ के नेता ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ने से कई वंचित विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।


