Gold Silver

वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, इस वजह से उठाया कदम…

बीकानेर. गंगाशहर थाना एरिया में एक एडवोकेट ने शुक्रवार देर रात अपने ही घर में फ ांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार सुबह परिजनों को पता चला तो उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। गंगाशहर थाने के जांच अधिकारी रामलाल ने बताया कि चांदमल बाग के पास रहने वाले महज 46 साल के एडवोकेट महेश सांखला पुत्र भगवानाराम सांखला ने अपने ही घर में फ ांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। उसका शव अब पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम होगा। महेश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। महेश एडवोकेट है और अदालत में प्रेक्टिस कर रहे थे। अचानक सुसाइड क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके पास किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में रहते हुए उसने ये कदम उठाया है।

Join Whatsapp 26