Gold Silver

बीकानेर / पुलिस ने तस्कारों को पकड़ा, कार जब्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। आई॰जी॰ ओमप्रकाश के निर्देश पर जिलेभर में एन॰डी॰पी॰एस॰ के तहत कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 205 ग्राम अफीक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। साथ ही तस्करों द्वारा उपयोग में ली जा कार को जब्त किया। महाजन थानाधिकारी रमेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई रेंज आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई। पुलिस शुक्रवार को गश्त पर थी इस दौरान रेलवे अंडरपास के पास रामबाग रोड पर एक कार आरजे 19 सीएल 4435 को रूकवाकर तलाशी ली गई। जिसमें कार में 205 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने कार चालक जोधुपर के ओसिया पुलिस थाना क्षेत्र के एकलखोरी निवासी श्यामलाल पुत्र भानाराम व कार में सवार बाप पुलिस थाना क्षेत्र के कानासर निवासी केसरराम पुत्र भंवरुराम गोदारा को गिरफ्तार किया। साथ आरोपियों द्वारा तस्करी में उपयोग में ली जा रही कार को भी जब्त किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया जिसकी जांच कालू थानाधिकारी रजीराम द्वारा की जाएगी।

Join Whatsapp 26