Gold Silver

यह बीकानेर की पुलिस है : चोर थाने से ही ले गए जप्तशुदा ट्रक-ट्रेलर, रात भर भागते रहे पुलिसकर्मी

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में पुलिस द्वारा जब्त किया गया वाहन ही चोर चोरी कर ले गए। इस घटना ने थाने की सुरक्षा के साथ पुलिस पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सवाल यह भी है कि थाने में 24 घंटे संतरी ड्यूटी के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहता है ऐसे में कैसे संभव है कि चोर जब्तशुदा ट्रेलर चोरी कर ले जावें। संदेह यह भी है कि कहीं पुलिस की मिलीभगत या घालमेल तो नहीं है यह तथाकथित चोरी। यातायात शाखा के हैडकांस्टेबल जगदीश चन्द्र पुत्र मोहनलाल बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि यातायात शाखा में एमवी एक्ट में जब्तशुदा ट्रक ट्रेलर नंबर आरजे 01 जीसी 1651 को वाहन चालक गिर्राज पुत्र श्रवण गुर्जर निवासी गोदियाना थाना किशनगढ़, अजमेर व उसके हमराह खलासी या किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। पुलिस वाले भी एफआईआर में संभावना जताई है कि वाहन चालक या अन्य कोई जो ट्रेलर चोरी कर ले गया है। इस मामले को लेकर जेएनवीसी पुलिस थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एचसी धर्मवीर को सौंपी गई है।

रात को 9.30 बजे पुलिस ने ट्रक-ट्रेलर को किया जब्त, रात 1.30 बजे ट्रेफिक पुलिस थाने से ट्रेलर हुआ चोरी!
पता चला है कि रात को 9.30 बजे एमवी एक्ट में ट्रक-ट्रेलर को जब्त किया था। जब्तशुदा ट्रक-ट्रेलर को यातायात शाखा परिसर में खड़ा कर दिया। रात करीबन 1.30 बजे ट्रेलर चोरी हो गया। चोरी होने के करीबन आधे घंटे बाद पुलिसकर्मियों को इस बारे में पता चला तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो व्यक्ति ट्रेलर ले जाते हुए दिखे। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और भामटसर के पास इस ट्रक-ट्रेलर को फिर से पकड़ा और चालक व खलासी को गिरफ्तार किया। देर रात तक पुलिस भागदौड़ करती रही।

Join Whatsapp 26