
संविदाकर्मियों से मारपीट कर रुपये व अंगूठी छीनकर हुए फरार






बीकानेर। संविदाकर्मियों से मारपीट कर रुपये व सोने की अंगूठी छीने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महाराजा गंगासिंह विवि के एक संविदाकर्मी के साथ मारपीट कर सोने की अंगूठी व एटीएम से रूपये निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह संविदाकर्मी चूरू व राजगढ़ की कॉलेजों में पेपर देकर कापियां लेकर वापस आ रहे थे। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के रास्ते में इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिली है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश बोहरा व चपरासी राधेश्याम स्वामी पांच जून की शाम राजगढ़ व चूरू की कॉलेजों में परीक्षा से संबंधित पेपर देने गये थे। पीडि़त ओम प्रकाश बोहरा के मुताबिक रात जब ये दोनों कार्मिक वापस बीकानेर लौटे रहे थे तो डाइवर मनोहर भादू ने अन्य सवारियों को गाड़ी में बैठा लिया। इनमें चार रतनगढ़ व दो राजलदेसर से बैठे थे। जब ये सभी श्रीडूंगरगढ़ व बिग्गा के बीच पहुंचे तो राधेश्याम स्वामी को धक्का देकर गाड़ी से उतार दिया और साथ में लाई कांपियों को भी फेंक दिया। इस पर बोहरा ने इस पर एतराज जताया तो युवकों ने बोहरा ये रूपयों की डिमांड की। जब रूपये देने से मना किया तो मारपीट करनी शुरू कर दी और गाड़ी बीकानेर की ओर दौड़ा ली।
बोहरा ने बताया कि इन युवकों ने मेरे पेट पर पांव रखकर गर्दन पर चाकू रखा और जेएनवीसी के पास एक एटीएम के आगे रूके और जेब से एटीएम निकाल तीन से चार बार में 33 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन अपने खातों में कर लिया। यहीं नहीं इन्होंने मेरे साथ मारपीट कर रूद्राक्ष जडि़त सोने की माला,एक अंगूठी व चैन तोड़ ले गये। इनमें से एक युवक जेएनवीसी चौराहे पर उतर गया और दूसरा भीमसेन सर्किल पर। बताया जा रहा है कि दो अन्य युवक करमीसर फांटे पर उतर गये।


