राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर । राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार रात तेज बारिश हुई। झालावाड़, जालोर के कई हिस्सों में 4 इंच तक पानी गिरा है। इसके अलावा अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, जोधपुर जिलों में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई, लेकिन राजधानी जयपुर अभी भी उमस और गर्मी से परेशान है।जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के हिस्सों में अगले 2-3 दिन तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही बारां, झालावाड़, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले 24 से 48 घंटे के बीच भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। वहीं, गर्मी झेल रहे जयपुर में तीन दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के बाकनी में हुई। जहां 99रूरू पानी गिरा। तेज बारिश के कारण झालावाड़ में बरसाती नदियों में पानी बढ़ गया। कालीसिंध नदी का जलस्तर बढऩे से वहां बने बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। जोधपुर जिले में देर रात अच्छी बारिश हुई। जोधपुर के ओसियां में सच्चियाम मंदिर की सीढिय़ों पर झरना बहने लगा।
गर्मी से रात का पारा 30 डिग्री तक पहुंचा
एक तरफ जहां दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में अब भी लोग गर्मी-उमस से परेशान है। जयपुर, अलवर, गंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में बारिश नहीं होने से उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। श्रीगंगानगर में रात का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। धौलपुर, पिलानी, अलवर में भी रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
जयपुर में इसलिए कम हो रही बारिश, 3 दिन बाद उम्मीद
मानसून के बादल (टर्फ लाइन) अभी अपने निर्धारित सीमा से थोड़ा दक्षिण पश्चिम से नीचे होकर गुजर रहे हैं। इससे मानसून के बादल अभी मध्यप्रदेश से भोपाल, मंसौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और इसके अलावा गुजरात के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय है।
पाकिस्तान और गुजरात के पास अरब सागर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। जिसके चलते आगामी चार से पांच दिन राजस्थान के दक्षिण हिस्सों में मानसून की बारिश अच्छी होने की संभावना है।
वहीं, जयपुर संभाग के दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर संभाग के करौली, धौलपुर और सवाईमाधोपुर बेल्ट में अच्छी बारिश होने की उम्मीद कम है। वहीं, अगले 3 दिन में टर्फ लाइन नॉर्थ की तरफ खिसकेगी। इससे जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में अच्छी बारिश शुरू होगी।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक राज्य में आज जालोर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना है। 9-10 जुलाई को बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने और कहीं-कहीं बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |