Gold Silver

अतिक्रमण हटाने के लिए इस जगह पहुंचा था निगम का दस्ता, नेता का फोन आते ही वापिस लौटा

बीकानेर. नगर निगम का दस्ता शुक्रवार को बीके स्कूल के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। पहुंचने के दौरान ही निगम के अधिकारियों के फोन की घंटी घनघनाई। इसके बाद निगम का दस्ता वापिस बैरंग होकर लौट गया। निगम का दस्ता जेसीबी और जाब्ते के साथ पहुंचा था। पहले भी वहां अतिक्रमण हटाने के लिए विरोध हुआ था। जानकारों के मुताबिक निगम के अधिकारियों के पास किसी पावरफूल कुनबे में से दूसरे धड़े के युवा नेता का फोन आया था।

Join Whatsapp 26