
बीकानेर/ ‘साहब… मेरी बेटी को जहर देकर मार दिया’, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। दहेज के खातिर विवाहिता को जहर देकर हत्या कर देने का मामला लूणकरणसर पुसि थाने में दर्ज हुआ है।लुणकनसर थाने में प्रार्थी संतलाल पुत्र ओम प्रकाश नायक निवासी 8MK मुकलावा ने मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने कहा उसकी पुत्री सुनीता का विवाह आज से 6 वर्ष पहले आठ एलकेडी नाथवाना निवासी मुकेश पुत्र मोहनलाल के साथ हुई। शादी के बाद मेरी बच्ची को दहेज के लिए तंग करने लगे मारपीट करने लगे। सारी सीमाएं लांघ कर उसका पति मुकेश और उसका ससुर मोहनलाल ने जहर देकर मेरी पुत्री को मार दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।


