Gold Silver

बीकानेर में पुलिस से अधिक चोर गिरोह सक्रिय, जनता भगवान भरोसे

संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में पुलिस से अधिक चोर गिरोह सक्रिय हैं। चोर बेलगाम हैं, पुलिस लाचार और जनता भगवान भरोसे है। जिले में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन भयभीत है।

हैरान करने वाली बात तो यह है बीते कल केबिनेट मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के भतीजे के घर भी चोरों ने धावा बोल दिया। लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोर ले गए। ख्खास बात ये है कि चोरी उस एरिया में हुई है, जहां देर रात तक लोग चौक में बैठे रहते हैं। केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला के भतीेजे नरेंद्र कल्ला के घर से दो सौ मीटर की दूरी पर आधी रात तक लोग रहते हैं। सुबह जल्दी लोग जाग जाते हैं। आसपास चारों तरफ बढ़ी संख्या में निवास है। इसके बाद भी चोर बड़ी आसानी से अपना काम कर गए। इससे स्पष्ट होता है कि केबिनेट मंत्री के घर भी सुरक्षित नहीं है तो भले आमजनता के कैसे होंगे । इस वारदात के बाद लगता है कि जैसे चोरों में पुलिस का भय खत्म हो गया हैं। आखिर चोरों का हौंसला दिनों दिन क्यों बढ़ता जा रहा है ? पुलिस का भय क्यों खत्म होता जा रहा है ?

 

3 साल में चोरी – नकबजनी का आँकड़ा, एक नज़र में देखिए 

साल 2020

नकबजनी- 68

चोरी- 129

साल 2021

नकबजनी- 72

चोरी-212

साल 2022

नकबजनी- 78

चोरी-235

 

3 बड़ी वारदातों का अभी तक नहीं हुआ पर्दाफ़ाश 

किशनलाल ज्वैलर्स के यहां 21 मई की अल सुबह चोरी हुई थी। पुलिस इनका भी पता नहीं लगा सकी।

–  बज्जू में दो मई को शीशपाल बिश्नोई के घर से 10 लाख कैश और 30 लाख की ज्वैलरी चोरी हुई थी। चोरों का अब तक पता नहीं चला।

– इस साल जिले में सबसे बड़ी चोरी नोखा में 21 जून को हुई। ज्वैलरी कोरोबारी देव किशन के बंद मकान का ताला तोड़ चोर 52 लाख के जेवर और ढाई लाख कैश ले गए। इसका अभी तक पुलिस ने पर्दाफ़ाश  नहीं किया है  ।

शिक्षा मंत्री के भतीजे के घर चोरी

पिछले दिनों डॉ. कल्ला अपने भतीजे नरेंद्र कल्ला व अनिल कल्ला के परिवार के साथ उदयपुर, नाथद्वारा की धार्मिक यात्रा पर निकले थे। इस दौरान मंगलवार रात तक सब सामान्य था। बुधवार सुबह नरेंद्र को फोन पर सूचना दी गई कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इस पर नरेंद्र के चचेरे भाई महेंद्र कल्ला ने मौके पर पहुंचकर देखा। तब घर के बाहर के मुख्य दरवाजे के साथ कमरों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही मुख्य कमरे के अंदर अलमारियां तक टूटी हुई थी। अलमारी में रखी तिजोरी को भी तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि दस से पंद्रह सोने के फुल व हॉफ सेट गायब है। नरेंद्र कल्ला नेबताया कि अब तक तय नहीं है कि कितना सामान चोरी हुआ है। दरअसल, आमतौर पर काम आने वाले आभूषण घर में रखे हुए थे। ये सब गायब है। चोर ने देर रात घर में प्रवेश किया है और सुबह तक काम को अंजाम दिया है। कल्ला ने बताया कि कुछ नगदी भी घर में रखी हुई थी, जो अब वहां नहीं है।

Join Whatsapp 26