गंगाशहर में ननद व भाभी के साथ छेड़छाड़, उठा ले जाने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला

गंगाशहर में ननद व भाभी के साथ छेड़छाड़, उठा ले जाने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला

– पुलिस थाना गंगाशहर में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर ननद व भाभी के साथ छेड़छाड़ करने व उठा ले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घटना आज यानी रविवार दुपहर की बताई जा रही है। मामले की जांच थानाधिकारी सुभाष बिजारनिया खुद कर रहे है।
पीडि़ता के पिता का आरोप है कि विक्रम कच्छावा व हरिश गहलोत अनाधिकृत रूप से घर में घुसे और मेरी पुत्रवधु व मेरी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही आरोपियों पर यह भी आरोपियों लगाया कि मेरी बेटी को उठा ले जाने की धमकी भी दी। गंगाशहर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 365, 511, 506, 34 भादव व 7 8 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26