Gold Silver

डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती दिवस पर पौधारोपण

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर ) ने आज 6 जुलाई 2022 को भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर के जिला संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि आज चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर हम हमारे देश के महान सपूत श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दे दिया, उनकी याद में पौधे लगाकर उन्हें अमर करने का कार्य कर रहे हैं।
डॉ असवाल ने यह भी बताया की वर्तमान समय में जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व पीडि़त है वहां पौधे लगाकर ही हम हमारे मनुष्य जीवन, वातावरण एवं प्रकृति में सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं पौधे हमें प्राणवायु के साथ-साथ शीतल छाया, फल , फूल ,लकड़ी इत्यादि सामग्री अनवरत रूप से वर्षों वर्षों तक देते रहते हैं
आज पौधारोपण कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के निर्देशानुसार डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल के साथ माया सोनी, रीना पवार , खुशी, हिमांशु ,राजीव, हनुमान वह कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26