
गेहूं, चीनी व चावल हुआ महंगा, सरसों में आई गिरावट






बीकानेर. प्रदेश में मंगलवार को मंडियों में कारोबार में तेजी रही। चना.बाजरा.गेहूं.चीनी व चावल में तेजी रही। सरसों के भावों में गिरावट आई है। जयपुर मंडी में मंगलवार को गेहूं 25 रुपए महंगाए बाजरा 100 रुपए सस्ताए सरसों 100 रुपए सस्ती और चना 100 रुपए महंगा रहा। चीनी के न्यूनतम मूल्य 5 रुपए बढ़े हैं तो अधिकतम मूल्य में इतनी ही गिरावट भी आई है। बासमती चावल में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। कोटा मंडी में जिंसों का भाव। कोटा में गेहूं 25 रुपए, धनिया 150 रुपए तेज रहा। सरसों 150 रुपए मंदी रही।


