राजस्थान में आसमानी आफ़त, तीन जिलों में 8 की मौत, 3 लोग झुलसे

राजस्थान में आसमानी आफ़त, तीन जिलों में 8 की मौत, 3 लोग झुलसे

राजस्थान में मंगलवार से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। देर शाम उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। गर्मी-उमस से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली। वहीं, कई स्थानों पर मौसम में आया बदलाव लोगों की परेशानी का कारण भी बना। तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के कारण राजस्थान के तीन जिलों में 8 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलस गए हैं।

 

चार-चार लाख मिलेंगे
प्रतापगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान गई है। इनमें धमोतर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला भगली देवी (30) और देवगढ़ में ताराचंद मीणा (31) शामिल हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत खेत में काम करने के दौरान हुई है।

 

घर के आंगन में बैठे थे
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ उपखंड के भोराज गांव में मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे दर्दनाक हादसा हुआ। घर के आंगन में बैठे हुए मोहन पुत्र हीरा पारगी, सुनीता पुत्री मोहन पारगी व राजपाल पुत्र मोहन पर आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर ही इनकी मौत हो गई। सोहनलाल पुत्र हीरा सहित परिवार के दो अन्य सदस्य झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है। रात करीब 9 बजे बांसवाड़ा के कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा पहुंचे। मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |