[t4b-ticker]

बीकानेर / चोरों ने जिओ टावर से चुराई बैटरियां, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। मोबाइल टावर से चोरों ने हजारों रुपए की बैटरियां चुरा ली है। आज लुणकनसर थाने में परिवादी सोनू सिंह पुत्र किशन पाल सिंह निवासी गंगानगर हाल केके इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड लुणकनसर में सुपरवाइजर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की धीरेरा रिलायंस जिओ टावर में से बैटरी या चोरी हो गई। यह घटना 3 जुलाई 2022 की रात्रि की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की।

Join Whatsapp