आवारा कुत्ते ने किया बच्ची को लहुलूहान,देखे विडियो

आवारा कुत्ते ने किया बच्ची को लहुलूहान,देखे विडियो

बीकानेर। आवारा पशु शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी गंभीर समस्या बनते जा रहे है। इन आवारा पशुओं के कारण आये दिन आमजन की जान पर बन आती है। कई बार तो इन पशुओं के चलते बड़ी दुर्घटनाएं तक हो रही है। एक ऐसा ही दिल को दहला देने वाला मामला जिले के लूणकरणसर तहसील में सामने आया है। जिसमें एक आवारा कुत्ते ने चार साल की बच्ची को काटकर बुरी तरह लहुलूहान कर दिया। बच्ची के चाचा रविन्द्र सारस्वत के अनुसार लूणकरणसर के इन्द्रा मार्केट में घर के बाहर खेल रही प्रदीप सारस्वत की चार वर्षीय बेटी सौम्या सारस्वत पर गली में विचरण कर रहे आवारा कुत्ते ने घात लगाकर हमला किया। इस आवारा कुत्ते ने सौम्या की मुंह को नौचा। जिससे सौम्या की आंख गंभीर चोटिल हो गई और करीब 11 टांके आएं है।

https://youtu.be/zzfpVAot5Gc

 

 

बताया जा रहा है जब कुत्ते ने सौम्या पर हमला किया तो यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसे देखकर नजदीक की दुकान के दुकानदार दौड़े और उन्होंने कुत्ते के चुंगल से सौम्या को छुडवाया तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। इस घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है। लोगों का कहना है कि अनेक बार इसकी शिकायत स्थानीय प्रशाासन को की जा चुकी है। किन्तु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Join Whatsapp 26