Gold Silver

कोरोना के आज इतने आए नए संक्रमित मरीज, इन इलाकों से

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना के केस कम होने के नाम नहीं ले रहे है। पिछले दो दिनों से कोरोना दो डिजिट के अंकों तक पहुंचा हुआ है। मंगलवार को सुबह 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। ये पारीक चौक, पाबूबारी, वैद्य मघाराम कॉलोनी, बड़ी जस्सोलाई और 187 एमएच आदि क्षेत्रों से आए है।

Join Whatsapp 26