[t4b-ticker]

घी 5 रुपए महंगा, सरसों तेल 60 रुपए सस्ता

प्रदेश में सोमवार को अच्छी बिकवाली के चलते सरसों के भावों में गिरावट आई है। वहीं कई दिनों से स्थिर गेहूं चना और बाजरा के भावों में हल्की तेजी है। सरसों तेल के दामों में प्रति टिन जहां 60 रुपए तक की कमी हुई है तो वहीं देसी घी के भावों में हल्का उछाल है।

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1930 – 2052
जौ 2725-3019
चना 4100-4470
ग्वार 4350-4950
सरसों 5900-6499
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp