बीकानेर/ 6 जुलाई को साध्वी सौम्यप्रभाश्रीजी का होगा चातुर्मासिक प्रवेश, चार माह वल्लभनगरी को मिलेगा अध्यात्मलाभ

बीकानेर/ 6 जुलाई को साध्वी सौम्यप्रभाश्रीजी का होगा चातुर्मासिक प्रवेश, चार माह वल्लभनगरी को मिलेगा अध्यात्मलाभ

*श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर से होगा मंगलप्रवेश*
बीकानेर। वल्लभ नगरी बीकानेर की पावनधरा पर श्रुतभास्कर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञानुवृर्तिनी साध्वी सौम्यप्रभाश्रीजी महाराज आदि ठाणा-4 का चातुर्मासिक प्रवेश 6 जुलाई को होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया ने बताया कि 6 जुलाई बुधवार प्रात: 8:30 बजे गोगागेट स्थित गौड़ी पाश्र्वनाथजी के मंदिर से विभिन्न मोहल्लों से होते हुए कोचरों के चौक में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगा।
संघ मंत्री विजय कुमार कोचर ने बताया कि साध्वीश्री सौम्यप्रभाजी के साथ साध्वीश्री सौम्यदर्शनाजी (बीकानेर कोचर कुलदीपिका), साध्वीश्री अक्षयदर्शनाजी व साध्वीश्री परमदर्शनाजी का चातुर्मासिक प्रवेश होगा।
आयोजन से जुड़े जितेन्द्र कोचर ने बताया कि चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी मूलचन्द सुरेन्द्र कुमार पुष्पा देवी बद्धाणी हैं।
मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि 5 जुलाई को श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर में शांतिस्नात्र महापूजन तथा 6 जुलाई को प्रात: नवकारसी का आयोजन होगा। कोचर ने बताया कि गत 25 जून को साध्वीश्री सौम्यप्रभाजी का भीनासर में प्रवेश हुआ था, अब गोगागेट स्थित कोचरों की दादाबाड़ी में म.सा. विराजित हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |