
विभिन्न सोशल ड्राइव्स के द्वारा बाफना स्कूल ने मनाया अपना 29 वां स्थापना दिवस





खुलासा न्यूज बीकानेर। बाफना स्कूल ने आज अपने 29 वें स्थापना दिवस को सामाजिक सरोकार और सामाजिक जागरूकता के नाम करते हुए विभिन्न सोशल ड्राइव्स के माध्यम से इस दिन को विशेष बनाया। स्कूल ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, साइबर क्राइम पर जागरूकता हेतु ड्राइव, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग जागरूकता ड्राइव, स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल विद्यार्थियों के दल ने एक स्वच्छता अभियान गंगा शहर स्थित महावीर चौक पर किया। इस मौके पर पार्षद सुमन छाजेड़ उपस्थित थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से इस क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ वोहरा ने बताया कि आजकल साइबर क्राइम बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है जिसके कारण जाने अनजाने में हम में से कई लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए एक ड्राइव का आयोजन मूर्ति सर्किल जेएनवी तथा कचहरी परिसर, पब्लिक पार्क में किया गया। इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर आईपीएस अमित कुमार और यातायात पुलिस निरीक्षक प्रदीप सिंह शामिल हुए। आईपीएस अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में किया गया कार्य आपको साइबर क्राइम के जाल में फंसाता है। अत: बगैर जानकारी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के किसी भी लिंक को क्लिक ना करें। स्कूल के कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थियों ने लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न साइबर क्राइम और उससे बचने के उपायों की जानकारी देने की सामग्री नागरिकों को वितरित की गई।
ऑनलाइन बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी गई ताकि वे डिजिटल माध्यम के विभिन्न व्यवहार के बारे में जानकारी हासिल कर उसे अपना सकें। इस संबंध में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में जरूरी जानकारी दी और इसके फायदे फायदे बताएं।
इसके अलावा स्कूल के 1994 बैच के कुछ पूर्व विद्यार्थियों का वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ एक संवाद (आज का बीते कल से) का कार्यक्रम हुआ। इसमें स्थानीय विद्यार्थियों के अलावा विदेशों तथा देश के कुछ बड़े शहरों में कार्यरत विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। पूर्व विद्यार्थियों ने अपने स्कूल जीवन के अनुभवों को वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने बीते पलों को याद करते हुए अपनी स्कूल जीवन की कहानी को बताया। वर्तमान विद्यार्थियों ने उनसे विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका बेबाकी के साथ जवाब दिया। डॉ वोहरा ने स्कूल की तरफ से सभी पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया।

