
दंतौर में युवक की मौत के बाद परिजन ने शव लेने से किया इनकार, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग






बीकानेर. खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र में भारत माला सड़क मार्ग पर पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक घायल हो गया था, जिसमें राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां युवक को इलाज नहीं मिलने व एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में प्राइवेट गाड़ी से बीकानेर ले गए। जहां युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पीएचसी दंतौर में युवक का इलाज न करने व पीएचसी परिसर में खड़ी एंबुलेंस नहीं भेजने को लेकर चिकित्सकों व ग्रामीणों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पीएचसी के बाहर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारियों में भी चिकित्सक के प्रति रोष फूटा और दंतौर का बाजार पूर्णतया बंद करवा दिया गया। सोमवार को दंतौर मण्डी के चक 6 पीआरएम फांटा के पास एक पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक विकास विश्नोई पुत्र सीताराम विश्नोई निवासी 6केएचएम उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही दंतौर मिलते ही दंतौर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बिगड़ता देख सीओ सर्किल को जाब्ता बुलाया गया। परिजनों ने शव अस्पताल में रखकर धरना लगाया गया। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। खाजूवाला तहसीलदार व सीओ भी मौके पर पहुंचे।


