
8 महीने की गर्भवती महिला को निकाला बाहर, बिहार से खरीद कर लाए थे , दलालों ने दो बार बेचा






बिहार से खरीद कर लाई गई एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला अब दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर है। दूसरी बार दलाल ने जिस व्यक्ति को बेचा। उसने उससे शादी कर ली। वह आदतन शराबी था और उसने 8 महीने की गर्भवती पत्नी को यह कहकर घर से निकाल दिया कि तू उसे कहीं से भी रुपए लाकर दे। न्याय की गुहार लगाने महिला पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र भी पहुंची। मगर वहां उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
पटना निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में बिहार का एक युवक उसको शादी का झांसा देकर राजस्थान लेकर आ गया था। युवक ने उसे गोगामेड़ी के मोहसिन नाम के व्यक्ति को 50 हजार रुपए में बेच दिया। कुछ समय बाद मोहसिन ने उसको भादरा के सुशील कुमार को बेच दिया। नवंबर 2014 में सुशील ने इस महिला से शादी कर ली। कुछ साल तो वह उसके साथ सही रहा। उसके बाद शराब पीकर मारपीट करने लगा। उसको कहने लगा कि तू किसी भी तरह से मुझे रुपए कमाकर लाकर दे। इसके बाद 8 जून को पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद 8 माह की गर्भवती सपना भादरा पुलिस थाने भी गई, जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद 11 माह के बेटे को लेकर वह 25 जून को भादरा से राजगढ़ आ गई। जहां रैन बरसे में रही। वहां से उसको समाजसेवी सरोज शर्मा अपने घर ले गई। 26 जून को वह सरोज शर्मा के साथ महिला पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में पहुंची। जहां वह केन्द्र की काउंसलर सुप्यार चारण और सदस्य उषा से मिली। दोनों को अपनी आपबीती बतायी। मगर वहां भी सपना की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। अब यह पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है।


