
बीकानेर / ग्राऊंड फ्लोर पर लगी आग तीसरी मंज़िल तक पहुँची, मचा हड़कंप





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले के मावा पट्टी एरिया में रविवार को एक नए मकान में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया, हालांकि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
शहर में परकोटे के भीतर स्थित मावा पट्टी एरिया में नवरत बांठिया के मकान में दोपहर में हल्का धुआं नजर आ रहा था। देखते ही देखते यहां से तेज आग निकलने लगी। आग ग्राऊंड फ्लोर पर लगी थी लेकिन धीरे धीरे तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। ये नया मकान बताया जा रहा है, जहां लकड़ी व अन्य सामान पड़ा था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |