अब शहर के इस चौराहा को 15 मीटर छोटा करने की तैयारी

अब शहर के इस चौराहा को 15 मीटर छोटा करने की तैयारी

बीकानेर। मेडिकल परीक्षा में कॉलेज के आगे स्थित सर्कल शहर नकल, उप के प्रमुख सर्कलों में आकार में संभवतः ल आदि के सबसे बड़ा है। इस सर्कल की ऊंचाई र्खियों में रहा भी अधिक होने से आमजन के लिए ने किसी तरह यह परेशानी का कारण बनता है। नगर सलिए जिला विकास न्यास ने इस सर्कल के आकार पूरी तरह से को आधा करने, ऊंचाई भी कम करने के साथ सौन्दर्यीकरण कार्य ईओआई
के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता के अनुसार कार्य को शुरू भी कर दिया गया है।

अब 15 मीटरका सर्कल

मेडिकल कॉलेज के सर्कल का व्यास वर्तमान में 30 मीटर है। अधीक्षण अभियंता के अनुसार इस आकार को कम कर अब 15 मीटर किया जाएगा। वहीं सर्कल की दीवारें थोड़ी ऊंचाई लिए होने से सामने व दूसरी ओर से आने वाले वाहनों को देखने में परेशानी होती है। दीवार को भी नीचा किया जा
रहा है। सर्कल का सौन्दर्यीकरण कार्य व पौधरोपण भी होंगे।

यातायात में होगी सुगमता

मेडिकल कॉलेज सर्कल व्यस्ततम सर्कलों में एक है। रोज बड़ी संख्या में लोग इस सर्कल से होकर निकलते हैं। लगभग 24 घंटे इस सर्कल पर यातायात की स्थिति बनी रहती है। गुप्ता के अनुसार ईओआई के माध्यम से होने वाले कार्यों से इस सर्कल पर यातायात में सुगमता होगी।

65

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |