
भाई ने बहन के सुसराल वालो पर बहन को जहर देकर जान मारने का प्रयास करने का आरोग लगाया






बीकानेर। जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए भाई ने बहिन के ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। तीतरी जोधयासी निवासी जगदीश नायक ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बहन भंवरी देवी की शादी करीबन 30 वर्ष पूर्व मैयासर निवासी रतनाराम नायक के साथ हुई थी। 1 जुलाई 22 को उसकी बहन भंवरी देवी अपने गांव ससुराल मैयासर में थी तो रतनाराम, पुरबाराम, करणाराम और मीरा पत्नी मोहनराम सभी ने एकराय होकर मेरी बहन भंवरी के साथ बुरी तरह मारपीट किया और फिर सभी ने भंवरी देवी को जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश की।
पीड़िता के भाई जगदीश नायक ने बताया कि भांजे चंपाललाल ने मामले की जानकारी फोन पर बताई। इस बहन के ससुराल मैयासर गया और नोखा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां से बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़िता अभी बेहोश है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


