
सलमान खान की नई फिल्म इस दिन होगी रिलीज, बॉलीवुड व टॉलीवुड कंपोजर मिलकर करेंगे म्यूजिक कंपोज






मुंबई. सलमान खान की अपकमिंग फि ल्म भाईजान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फि ल्म में बॉलीवुड रैपर और कंपोजर हनी सिंह के साथ साउथ के हिट कंपोजर देवी श्री प्रसाद एक साथ म्यूजिक कंपोज करेंगे। यह पहली बार होगा जब हनी सिंह और देवी श्री प्रसाद किसी फि ल्म के म्यूजिक के लिए एक साथ काम करेंगे। इसके पहले खबरें आईं थी कि सलमान ने देवी श्री प्रसाद को रिप्लेस कर दिया है।
देवी श्री प्रसाद के ट्रैक से खुश नहीं थे सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और उनकी टीम म्यूजिशियन के द्वारा कंपोज किए गए ट्रैक से खुश नहीं थे। सलमान को देवी प्रसाद अपनी फिल्म के कहानी के हिसाब से फि ट नहीं लग रहे थे। इसलिए दोनों ने ही अलग होने का फैसला कर लिया।
फिल्म के टाइटल में हुआ बदलाव
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कभी ईद कभी दिवाली का नाम पहले की तरह भाईजान कर दिया गया है। दरअसल अब इस फि ल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके पहले सलमान के दोस्त और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान पिछले दिनों अपना हैदराबाद शेड्यूल खत्म किया।
30 दिसंबर को रिलीज होगी फि ल्म
सलमान की फि ल्म के एक सॉन्ग में राम चरण भी कैमियो में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक यह एल्बम का सॉन्ग है। इसमें सलमान के साथ राम चरण, वेंकटेश और पूजा हेगड़े नजर आएंगे और यह साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर्स में से एक होगा। यह फि ल्मे इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी। जिसमें शहनाज गिल भी लीड रोल में नजर आएं।


