
बीकानेर के इस गांव में जमकर बरसे बादल, रेल पटरियों को पहुंचा नुकसान






बीकानेर. बीकानेर के लूणकरणसर के बामनवाली गांव में रविवार को सुबह बादल जमकर बरसे। झमाझम बारिश से क्षेत्र जलमग्न हो गया। क्षेत्र में कल शाम व सुबह जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया और रेल पटरियों को हल्का नुकसान पहुंचा है। रेलवे विभाग के कार्मिक रेल लाइन को दुरस्त करने में लगे हुए है।


