
बीकानेर में ड्रेनेज सिस्टम फेल, प्रशासन के इंतजामों की खुली पोल, बारिश के बाद जलमग्न हुई शहर की गलियाँ






– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में मानसून एंट्री करने के साथ ही आधे प्रदेश में छा गया। बीकानेर में शनिवार को झमाझम बारिश हुई।
दिन भर की उमस के बाद शहर में हुई बारिश ने कई स्थानों पर प्रशासन के इंतजामों की पोल खुल गई । जयनारायण व्यास कॉलोनी में हुई झमाझम बारिश के बाद यहां की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
बारिश को रोकने के लिए शहर का सारा ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। सिस्टम फेल होने से नालों में आने वाली पानी व मलबा सड़कों पर अभी तक पसरा पड़ा है।
निगम की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है, लेकिन बरसात होते ही नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
आज हुई बारिश से पुरानी गिन्नाणी सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। घुटने तक पानी आ गया। लोगों की गाडिय़ां बंद हो गई थी।
अभी भी जमा पड़ा है पानी , राहगीर परेशान
ब्रह्मा कुमारी सर्किल से ढोला मारू की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी जमा पड़ा है ॥ इसके अलावा भी शहर में जगह जगह पानी भर चुका है। गजनेर रोड, कोठारी अस्पताल, सूरसागर, कोटगेट, रानीबाजार, स्टेशन रोड पर भी पानी होने से राहगीर परेशान है ।
निगम प्रशासन व महापौर की आपसी खीचतान , एक भी नाले की सफाई नहीं हुई
मानसून की बारिश ने नगर निगम की पोल इसलिए खुली क्योंकि निगम प्रशासन व महापौर की आपसी खीचतान के चलते इस वर्ष अभी तक शहर के एक भी नाले की सफाईअभी तक नहीं हुई है। जिसके चलते आज बारिश से शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया।


