
स्कूल में मनाया गुड टच बैड टच कार्यक्रम





बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम गुड टच बैड टच के तहत लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र में मनाया गया स्कूलों में। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रामनाथ शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लूणकरणसर और एसएसआर स्कूल लुणकनसर में प्रोग्राम मनाया गया। महिला अधिकारिता विभाग से महिला प्रचेता ज्योति विश्नोई ने प्रोग्राम में गुड और बेड टच के बारे में जानकारी दी, महावारी स्वच्छता का हेल्दी लिवर का प्रचार प्रसार निरोगी राजस्थान का अभियान के बारे में जानकारी दी। महिला बाल विकास से नाम मात्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित हुई। जबकि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से महिला बाल विकास और चिकित्सा विभाग पर ज्यादा निर्भर करता है। कर्मीको की अनुपस्थिति ने यह दर्शाया के जिले के कलेक्टर के अभियान और आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई है महिला बाल विकास द्वारा। इस मौके पर कलेक्टर और उपखंड अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।


