Gold Silver

मोटरसाइकिल यात्रा का लूणकरणसर पहुंचने पर स्वागत किया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर नवीन राही व एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली बीकानेर से रवाना होकर सूरतगढ़ जालंधर जयपुर से जलियांवाला बाग होते हुए 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी। लगभग 4000 किलोमीटर की मोटरसाइकिल की इस यात्रा को लूणकरणसर पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। फि र लुणकनसर रेलवे स्टेशन परभाव प्रीता सोनी उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर एवं स्टेशन मास्टर जयपाल कस्वा लूणकरणसर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेल्वे बीकानेर मंडल डीआर यूसीसी सदस्य कंवरलाल सेठिया, विजय छाबड़ा, लालचंद गौड़, प्रवीण बोथरा, राम मोदी, गजानंद सारस्वत व स्थानीय नागरिकों ने चाय नाश्ते की व्यवस्था की।

Join Whatsapp 26