Gold Silver

बिना सूचना विद्युत चालू करने पर दो जने आए करंट की चपेट में

बीकानेर । छतरगढ़. कस्बे के 132 जीएसएस के अधीन खारवाली में विद्युत निगम की अनदेखी व ठेकेदार कर्मचारी की लापरवाही के चलते को चक दो आरएएम की एक ढाणी कीबिजली लाइन में बिना सूचना विद्युत प्रवाह करने पर दो जने करंट की चपेट आने से घायल हो गए। इसकी सूचना समाजसेवी नानकराम ज्याणी ने आरएलपी तहसील अध्यक्ष रामकुमार सियाग व प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल दी तो बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों ने करंट की चपेटआए दो व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर छतरगढ़ विद्युत निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया औ विभाग की अनदेखी पर विरोध दर्ज कराया।साथ ही एक जने को जीएसएस पर अस्थायी कर्मचारी तौर पर नौकरी देने की मांग को लेकर विभाग के अधिकारियों समक्ष अड़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर छतरगढ़ पुलिस भीमौके पर पहुंची। प्रदेश मंत्री बेनीवाल ने विभाग व संबंधित विभागीय ठेकेदार पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और खारवाली फिल्टर ठेकेदार कर्मचारी अब्दुल को तुरंत प्रभावसे हटाने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि इस अस्थायी कर्मचारी की वजह से लाइन फाल्ट को सही कर बिना सूचना मिलने पर लाइन चालू करने से इसकी चेपट में उदमाराम नाई व तोलाराम नाई आ गए औरकरंट लगने से बेहोश होकर गिर गए। इसकी सूचना परिजनों द्वारा छतरगढ़ सहायक अभियंता भोजराज, कनिष्ठ अभियंता संदीप चौधरी व कनिष्ठ अभियंता धवल आदि को दी तो तीनोंअधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को रोजड़ी सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल अपने निजी खर्च कर घड़साना से एम्बुलेंस बुलाकर भेजा गया।जहां डॉक्टरों के इलाज बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की बात पर करीब छह घंटे की खींचतान के बाद किसानों व अधिकारियों के बीच आपसीसहमति बनी। समझौते में दोनों घायलों को ठेकेदार द्वारा पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता व एक जने को जीएसएस पर अस्थयी कर्मचारी के तौर पर ठेकेदार द्वारा कर्मचारीरखने की मांग मानने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।। इस दौरान महेश काजला, सुनील बैनीवाल, ओमप्रकाश, पप्पूराम नाई, कैलाश तर्ड, नारायण राम गोदारा, विनोद,

बिरजाराम शर्मा सहित अन्य किसान मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26