
फड़बाजार में कार्रवाई जारी, दुकानों से पॉलिथिन सहित अन्य प्लास्टिक सामान जब्त, देखें वीडियों






बीकानेर केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई से यूज एंड थ्रो प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। कहीं पर इसकी बिक्री न हो इस हेतु बीकानेर में नगर निगम टीम द्वारा शुक्रवार से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत टीम प्लास्टिक से बने यूज एंड थ्रो आइटम को जब्त करेगी। शनिवार को पहली कार्रवाई फ ड़ बाजार में टीम द्वारा की गई। जिसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से बने यूज एंड थ्रो आइटम को जब्त किया। जिसमें प्लेट, चम्मच, डिस्पोजल, पॉलीथिन आदि शामिल हैं। टीम में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक जुलाई से पूरे देश में प्लास्टिक से बने यूज एंड थ्रो आइटम की ब्रिकी पर बैन लगा दिया है। ऐसे में जहां कहीं इस प्रकार के आइटम बिक रहे हैं उसको जब्त करने के लिए शुक्रवार से कार्रवाई शुरू की गई है जो लगातार जारी रहेगी। यह कार्रवाई निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा एंव स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद, हितेश यादव, बुलाकी सियोताए किशन व्यास द्वारा की गई। इस दौरान होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।


