Gold Silver

उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड बड़ा खुलासा: पांच लोग शामिल थे, दोनों आरोपियों को एनआइए कोर्ट में पेश किया

बीकानेर. उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड में 26/11 का कनेक्शन जुड़ता जा रहा है। रियाज की गाड़ी से शुरू हुआ यह कनेक्शन अब गौस मोहम्मद की स्कूटी तक पहुंचा है। शुक्रवार को कन्हैयालाल की शॉप से 500 मीटर दूर एक स्कूटी मिली। नंबर था आरजे 27 बीएस 1226। एनआइए को इसकी जानकारी मिली तो टीम मौके पर पहुंची। वहीं शानिवार को दोनो आरोपियों को भारी पुलिस जाप्ता के बीच एनआइए कोर्ट में पेश किया गया। इस हत्याकांड में अब पांच लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है।

कन्हैयालाल की हत्या के बाद यह स्कूटी एक चिकन शॉप के बाहर पड़ी थी। 4 दिन से जहां यह स्कूटी थीए वहां से कन्हैयालाल की दुकान लगभग 500 मीटर दूर है। इसकी जानकारी मिलते ही एनआइए की टीम मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफ ी करवाई। लोगों ने बताया कि पिछले चार दिन से यह स्कूटी यहां खड़ी है। कोई लेने वाला भी नहीं आया। मीट शॉप मोहसिन की बताई जा रही है।

नंबरों की जांच में हुआ खुलासा, 2013 में ली थी स्कूटी
दोनों हत्यारों की गाड़ियों का नम्बर मिलता जुलता है। इस स्कूटी का भी नम्बर 26/11 से जुड़ा हुआ है। गौस मोहम्मद की स्कूटी का नम्बर 1226 है। जबकि रियाज की बाइक का नम्बर 2611 था। खास बात ये है कि गौस मोहम्मद की स्कूटी का रजिस्ट्रेशन भी मई 2013 में हुआ है। रियाज की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी मार्च 2013 में ही हुआ था।

मीट शॉप पर बैठकर की रैकी
मामले में एनआइए और पुलिस को इस क्षेत्र में मौजूद एक मीट शॉप पर भी संदेह है। एनआइए ने इस शॉप की वीडियोग्राफी कराई है। अंदेशा है कि इसी दुकान के आसपास दोनों हत्यारे कन्हैयालाल की रेकी करते थे। साथ ही कन्हैयालाल के आने.जाने की जानकारी रखते थे। इसी दुकान पर हत्यारों ने कन्हैयालाल की हत्या की प्लानिंग को भी अंजाम दिया थाए ऐसी आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि एजेंसियां फिलहाल जांच कर रही है।

 

Join Whatsapp 26