
बीकानेर/ 22 वर्षीय युवती की हुई मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में भी 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतका के पिता सुंदरलाल लुणावत ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना खाजूवाला रोड़ पर 29 जून की रात को साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह गाड़ी में जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी के आगे गाय आ गयी। जिसके चलते उसकी बेटी करिश्मा घायल हो गयी। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


