Gold Silver

बीकानेरवासियों के लिए बड़ी खबर: अगले दो दिन तक इंटरनेट चलने की संभावना कम

बीकानेर. बीकानेरवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगले दो दिनों तक इंटरनेट चलने की संभावना कम ही है। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया गया था, बीकानेर में बुधवार को नेट बंद किया गया था, जो आज शाम तक इंटरनेट शुरू होने वाला था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अगले दो दिनों तक इंटरनेट चलने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को बीकानेर व्यापार संघों से जुड़े विभिन्न संगठनों ने बीकानेर बंद का आह्वान भी किया है ऐसे में कई जगहों पर तो दुकानें खुली है तो कई जगह मार्केट पूरी तरह से बंद है। ऐसे में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इंटरनेट बंद होने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। इंटरनेट बंद होने से कई लोग निराश है। ऐसे में सभी उम्मीद जता रहे थे कि इंटरनेट की सेवाएं आज से शुरू हो जाएगी, लेकिन अब लगता है कि इंटरनेट दो दिन ओर बंद होने की संभावना है।

Join Whatsapp 26