राजस्थान में नेटबंदी से इतने हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

राजस्थान में नेटबंदी से इतने हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

बीकानेर. उदयपुर घटना के बाद बने हालात पर काबू पाने के लिए नेटबंदी, बैंकिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, लॉजिस्टिक्स से लेकर हर क्षेत्र में नुकसान हुआ। राज्य सरकार को भी करीब 600 करोड़ रुपए के राजस्व की चपत लगी। शेयर बाजार ट्रेडिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन ग्रोसरी खरीद और ऑनलाइन शॉपिंग पर नेटबंदी का असर। साथ ही ऑनलाइन कैब सर्विस के भी नेटबंदी से चक्काजाम, ऑनलाइन फूड डिलीवरी के ऑर्डर भी 24 घंटे के लिए बंद, पेट्रोल पंप पर भी ऑनलाइन और मोबाइल पेमेंट अटके, ऑनलाइन क्लास पर भी इंटरनेट बंदी से पढ़ाई की छुट्टी हुई है। चिकित्सा से लेकर चाय-पान की दुकानें भी नेटबंदी से प्रभावित हुई। सबसे बड़ा नुकसान चिकित्सा जगत में देखने को मिला। कई सारे गंभीर बीमारियों की रिपोर्टिंग ऑनलाइन ही होती है, सैकड़ों गंभीर मरीजों का रिपोर्ट नहीं मिलने से चिकित्सक परेशान दिखें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |