Gold Silver

बीकानेर/ अवैध मादक पदार्थ सहित तीन आरोपी गिरफ्तार व वाहन जब्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । 1 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना जेएनवीसी द्वारा की गई ।

जेएनवीसी बीकानेर महावीर प्रसाद पु.नि. मय टीम द्वारा दिनांक 28.06.2022 को कार्यावाही करते हुए शिक्षा हाई स्कूल के सामने रोही शिवबाड़ी बीकानेर से (1) दर्शन सिंह पुत्र शिंगारासिंह जाति जट सिक्ख, उम्र 60 वर्ष, निवासी हरिके पतन जिला तरणतारण पंजाब ( 2 ) गुरप्रित सिंह पुत्र निछतर सिंह जाति जट सिक्ख, उम्र 37 वर्ष, निवासी गांव चूचक वेण्ड तहसील जिरा जिला फिरोजपुर पंजाब (3) सारजसिंह पुत्र दर्शन सिंह जाति जट सिक्ख, उम्र 19 वर्ष, निवासी हरिके पतन जिला तरणतारण पंजाब को गिरफ्तार करते हुए आरोपीगणों के कब्जे से 1 कि 900 ग्राम अफीम व एक ब्रेजा कार बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम

1 महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

4. विजय सिह हैड कानि 274 पुलिस थाना जेएनवीसी

5. रोहिताश भारी एचसी 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

2. मनोज कुमार यादव, उप निरीक्षक पुलिस थाना जेएनवीसी 3. श्री ऋषि कुमार सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर । 6. श्री दीपक यादव, हैड कानि. साईबर सैल, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर । 7. राकेश कानि 577 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 8 श्री रघुवीरदान कानि 934 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकोनर

9 सुर्यप्रकाश कानि 1555 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकोनर ।

10. रामनिवास कानि. 1394 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर ।
11. किशन कानि. 1582 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर ।

Join Whatsapp 26