67 दिन में IAS व RASकी जमानत, गुरुवार को जेल से रिलीज होंगे

67 दिन में IAS व RASकी जमानत, गुरुवार को जेल से रिलीज होंगे

5 लाख रुपए रिश्वत के मामले में पूर्व कलक्टर IAS नन्नूमल पहाड़िया, RAS अशोक कुमार सांखला की बुधवार को 67 दिन बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है। कोर्ट में मुचलका व जमानत पेश करने के बाद संभवतया गुरुवार को जेल से रिलीज होंगे। उनके साथ पकड़े गए दलाल नितिन शर्मा की जमानत पर कोर्ट में 1 जुर्ला को सुनवाई होगी। सीनियर एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि माननीय राजस्थानय उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति नरेंद्र सिंह ने पक्षों की सुनवाई करने के बाद नन्नूमल पहाड़िया व अशोक कुमार सांखला को जमानत दी है। जिसमें ACDकोर्ट में 50 हजार रुपए का व्यक्तिगत मुचलका व 25-25 हजार रुपए की दो जमान पेश करने के आदेश दिए हैं।

23 अप्रैल को हुए थे ट्रैप

आईएएस नन्नूमल व आरएएस अशोक कुमार सांखला 23 अप्रैल को ट्रैप हुए थे। एसीबी ने सांखला को उसके घर से और पूर्व कलक्टर नन्नूमल को भी सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। जिन्होंने दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइर्व बनाने वाली कंपनी से 5 लाख रुपए बतोर मंथली रिश्वत ली थी। यह रिश्वत करीब डेढ़ साल से ले रहे थे। लेकिन, पूर्व कलक्टर को तबादला होने के बाद भी रिश्वत का दबाव बनाया गया। इसके बाद हाईवे बनाने वाली कंपनी ने एसीबी को शिकायत कर आईएएस नन्नूमल, आरएएस अशोक कुमार व दलाल नितिन शर्मा को ट्रैप करा दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |