बीकानेर / गर्मी के तेवर तीखे,  शाम तक रहा तपन का एहसास,  स्टूडेंट्स हुए परेशान

बीकानेर / गर्मी के तेवर तीखे,  शाम तक रहा तपन का एहसास,  स्टूडेंट्स हुए परेशान

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को तापमान में मंगलवार के मुकाबले 1.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई लेकिन इसका एहसास नहीं हो पाया। तापमान में कमी के बावजूद सूरज पूरा दिन तपाता रहा। लू के थपेड़ों से आम आदमी परेशान रहा। मैक्सिमम टैंप्रेचर मंगलवार को 45.7 डिग्री सेल्सियस था वहीं बुधवार को यह 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्टूडेंट्स हुए परेशान
शहर के कुछ सेंटर्स पर प्रयोगशाला सहायक परीक्षा होने से दोपहर में सेंटर्स पर पहुंचे स्टूडेंट़्स परेशान हुए। इन लोगों को दोपहर में धूप में लाइनों में लगाकर जांच की गई। शहर के ज्यादातर इलाकों में लोग गर्मी से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक का उपयोग करते नजर आए। इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए सिर ढककर रखा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |