
शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस रख रही ड्रोन से निगरानी






बीकानेर. उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद बीकानेर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। किसी भी सांप्रदायिक तनाव की घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन शहर के विभिन्न इलाकों की ड्रोन से निगरानी कर रहा है। बुधवार को आईजी के आदेश के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आमजन से शांति व्यवस्था बनाएं रखनें की अपील क ी। शहर के विभिन्न थानों इलाकों में ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार शहर में सांप्रदायिक सौहार्द की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने शहरवासियों से अपील कि है कि किसी प्रकार की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी पोस्ट को वायरल करने से बचें।


