
मिठाई, नमकीन कारखाने के संचालन के लिए अब ट्रेड लाइसेंस जरुरी






बीकानेर। शहर में होटल रेस्टोरेंट, कैफे, कैन्टीन, नमकीन, मिठाई के कारखाने आदि के संचालन के लिए ट्रेड लाईसेंस की अनिवार्याता है। अधिकतर ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बिना टे्रड लाइसेंस के ही संचालित हो रहे है। इससे निगम को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है प्रावधान अनुसार ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान ट्रेड लाईसेंस प्राप्त करें, इसको लेकर निगम ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। आयुक्त के अनुसार आधा दर्जन अधिक व्यावसयिक प्रतिष्ठानों नोटिस जारी किए गए है। नगर निगम क्षेत्र में संचालित ही रहे होटल, रेस्टोंरेंट, कैफे, केन्टीन, नमकीन व मिठाई के कारखाने बेकरी आदि ट्रेड लाईसेंस प्राप्त करे इसको लेकर निगम आयुक्त ने आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार ट्रेड लाइसेंस की श्रेणी में शामिल व्यावसायिक प्रतिष्ठान बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यापार व्यवसाय करते है तो उनके विरुद्ध प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाएगी। ट्रेड लाइसेंस के बनावाने के लिए एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


