
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रभारी बने गोवर्धन चौधरी






बीकानेर. राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा की सम्मति से बीकानेर मंडल में बंद अथवा सुप्तावस्था में पड़े आर्यसमाजो के पुनरुत्थान अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले के पलाना ग्राम के आर्य समाज को खोल कर विधिवत संचालन की प्रकिया वैदिक हवन कर प्रारंभ की गई। जिसमे मुख्य यजमान गोवर्धन चौधरी, एडवोकेट कमाना चौधरी सेवानिवृत अभियंता पूर्ण राम, मल्ला राम गोदार सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया। राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के सभासद कान्हा राम आर्य, अंतरंग सभा के सदस्य रवि चड्डा राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान व मंडल प्रभारी आर्य आनंद मोहन ने पलाना आर्य समाज एवम बीकानेर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा का प्रभारी गोवर्धन चौधरी को नियुक्त किया ग्राम वासियों ने पलाना आर्य समाज के दुबारा संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


