
अवैध डोडा पोस्त लेकर 2 तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागे, पीछा करके दबोचा, 20 किलो माल बरामद






चूरू। चूरू में सदर पुलिस ने एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका से आगे एक ट्रक से 20 किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों तस्करों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी।
सदर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस एनएच 52 पर गश्त कर रही थी। ढाढर टोल नाका से आगे एक होटल पर ट्रक खड़ा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया। पुलिस ने ट्रक को ओवरटेक कर उसे रुकवाया गया।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक पाइप भरे हुए थे। पुलिस ने ड्राइवर काले माजरा पंजाब निवासी सरबजीत सिंह व रंजीत सिंह से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने बताया कि वह गुजरात से पाइप भरकर पंजाब ले जा रहे थे। रास्ते में जोधपुर के पास से डोडा पोस्त लिया था। जिसको वह तस्करी के लिए पंजाब ले जा रहे थे। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि दोनों तस्करों से सघनता के साथ पूछताछ की जाएगी कि कितने समय से यह काम कर रहे हैं।


