बीकानेर/ पालिका का मामला पहुँचा थाने तक , मुक़दमा दर्ज

बीकानेर/ पालिका का मामला पहुँचा थाने तक , मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहें है और अब तो मामला बढ़ते हुए थाने तक जा पहुंचा है। श्रीडूंगरगढ़ पालिका के सफाई कर्मचारी मंगतूराम वाल्मीकि और रेखा देवी वाल्मीकि ने थाने पहुंच कर 2 अलग अलग मुकदमे दर्ज करवाएं है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आचार्यश्री के श्रीडूंगरगढ़ प्रवास के दौरान गत 23 जून को सफाई कर्मचारियों और पालिका एसआई कानाराम वाल्मीकि के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में कानाराम के खिलाफ मंगतूराम ने मुकदमा दर्ज करवाया तथा इस मामले की शिकायत करने ईओ के पास पहुंची महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। ईओ के खिलाफ रेखा देवी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

जातिसूचक गालियां देने व लज्जा भंग का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़। रेखादेवी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि पालिका एसआई कानाराम के खिलाफ ईओ के पास शिकायत लेकर गई महिला सफाईकर्मियों कार्मिको ने कानाराम के साथ साथ सफाईकर्मी के पद पर लगाये हुये ईओ के भाई अशोक व्यास को भी उसके मूल पद पर कार्य करवाने की शिकायत की तो अधिकारी आग बबूला हो गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभ्रदता की। पार्थी ने आरोप लगाया कि ईओ ने महिला सफाईकर्मियों के पति को नोकरी से निकालने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |