Gold Silver

बीकानेर/ स्ट्रीट वेंडर कार्ड के बिना नहीं दे पाएँगे वोट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ॥ टाउन वेंडिंग कमेटी के 10 सदस्यों के निर्वाचन के लिए सोमवार को निर्वाचन अधिकारी और एडीएम (सिटी) पंकज शर्मा के समक्ष 15 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। शर्मा ने बताया कि मंगलवार प्रातः 10.30 बजे से निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में इन नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने के लिए 29 जून को दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक स्वयं अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवश्यक होने पर 7 जुलाई को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे के मध्य निर्धारित मतदान केन्द्र पर मतदान होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जाएगी। मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता को मतदान के लिए वोटर आईडी/आधार कार्ड/ जन आधार कार्ड व नगर निगम द्वारा जारी स्ट्रीट वेण्डर कार्ड या उनका नाम एलओआर सूची में शामिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचित होने वाले 10 सदस्यों में 3 महिला पथ विक्रेता होंगी।

Join Whatsapp 26