
बीकानेर में अभिभावक चिंतित, एक जुलाई से छात्रों की शुरू होगी पढ़ाई






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर में परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के साथ सरकारी, निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 24 जून से प्रारंभ हुए स्कूल पर इन दिनों छात्रों को प्रवेश दिए जा रहे हैं। एक जुलाई से विधिवत रूप से स्कूलों में कक्षाएं लगेगी और पढाई प्रारंभ होगी। इस पर अभिभावक इन दिनों छात्रों को प्रवेश दिलाने और पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री दिलाने के काम में जुटे हुए हैं। इस पर बीते बरसों की तुलना में पाठ्य सामग्री की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी से इनकी परेशानियां बढ़ गई है। बड़े परिवार वाले अभिभावकों की दिक्कतें और अधिक बढ़ गई है।
45 से 50 रुपए की बढ़ोतरी
सरकारी पुस्तकों की कीमतों में कक्षाओं के अनुसार प्रति सेट 45 से 50 रुपए बढ़ोतरी हुई है। लेकिन निजी स्कूलों के पुस्तकों के सेट की कीमतें अधिक ऊंची होने से अभिभावक चिंतित है। वहीं प्रति कॉपी, रजिस्ट्रर की कीमत में करीब आठ से दस रुपए की बढ़ोतरी से यह महंगा सौदा साबित हो रहा है।


